सीखें घर बैठे टच टाइपिंग बिना कम्प्यूटर और टाइपिंग़ इंस्टिट्युट जाए बगैर
यह सेल्फ लर्निंग टच टाइपिंग कोर्स टच टाइपिंग़ मानकों पर आधारित है. इस कोर्स की सहायता से आप घर बैठे-बैठे ही टाइपिंग में महारत हासिल कर लेंगे.
पढ़िए मोहित क्या कह रहा है. इस कोर्स के बारे में…
किनके लिए बना है यह टाइपिंग़ कोर्स?
यह टाइपिंग़ कोर्स की-बोर्ड का उपयोग करने वाले सभी लोगों के लिए है.
खासकर वे स्टुडेंट्स जो बेसिक कम्प्युटर तो सीख रहे मगर टच टाइपिंग़ का प्रशिक्षण नहीं ले रहे है और सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे स्टुडेंट्स के लिए सोने पे सुहागा साबित होगा. कम्प्युटर ऑपरेटर्स, ब्लॉगर, कंटेट राइटर्स, रिसेप्शनिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर्स आदि पेशेवर लोग इस टच टाइपिग़ं कोर्स से अपनी टाइपिंग स्किल बढ़ा सकते है. क्योंकि यह कोर्स आपको FAST बनाने के लिए विकसित किया गया है.
F
इस टच टाइपिग़ं कोर्स से आपकी टाइपिग़ं स्पीड में उतरोतर वृद्धि होगी. यह कोर्स आपको FAST बनाएगा.
A
यह कोर्स आपको फास्ट टाइपिग़ं करने के साथ-साथ ACCURATE बनाता है. आपकी त्रुटियां कम होने लग जाती है.
S
आत्मविश्वास का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. आप पहले दिन से ही खुद पर विश्वास करना सीखेंगे. इसलिए इस कोर्स के प्रशिक्षण के दौरान आप SURE हो जाएंग़े कि मैं भी एक टच टाइपिस्ट बन चुका हुँ.
T
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक पेशेवर Touch TYPIST बन जाएंग़े. इतना हुनर आप सीख लेते है.
टाइपिंग़ कोर्स एक फायदें अनेक
ट्रैनर की जरूरत नहीं
अब टाइपिंग़ सीखने के लिए आपको किसी टाइपिस्ट या टाइपिंग ट्रैनर से टाइपिंग सीखने की कोई जरुरत नहीं है. आप खुद इस सेल्फ लर्निंग कोर्स से टच टाइपिंग सीख सकते हैं.
टाइपिंग़ इंस्टीट्युट के समय और खर्चे की बचत
टच टाइपिंग़ इंस्टीट्युट की मोटी फीस और समय की 100% बचत. क्योंकि आप घर बैठे-बैठे ही टच टाइपिंग़ सीखने वाले है. आप किसी टाइपिंग़ इंस्टीट्युट में नही जाने वाले है.
मोबाइल से टाइपिंग़ प्रशिक्षण
पहली बार मोबाइल फोन से कम्प्युटर टाइपिंग सीखाने वाला आजमाया हुआ तरीका शामिल है. इसलिए आप बिना कम्प्युटर ही कम्प्युटर टाइपिंग सीखेंग़े. और टाइपराइटर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
युनिकोड टाइपिंग प्रशिक्षण का एकमात्र स्रोत
यह टच टाइपिंग़ कोर्स पहला कोर्स है जो युनिकोड हिंदी टाइपिंग का मानक प्रशिक्षण प्रदान करता है.
आपसे पहले एडमिशन लेने वाले स्टुडेंट्स के इस टाइपिंग़ कोर्स के बारे में विचार
इस टाइपिंग कोर्स से मैंने एक हफ्ते में ही टाइपिंग करना सीख लिया. मैं अब अपनी सभी उंगलियों से टापिंग़ कर सकता हूँ. पहले मैं अपना नाम लिखने के लिए एक ही उंगली का इस्तेमाल करता था. मगर, अब आराम से 10 उंगलियों को चलाना आ गया है. बस, स्पीड थोड़ी कम है.
शिवम सिंह, स्कूल स्टुडेंट
मैं बी. टेक. कर रहा था और साथ मे मेरी रुची एनिमेशन में भी थी. इसलिए एनिमेशन के खर्चे को निकालने के लिए मैने डेटा एंट्री का जॉब करने के बारे में सोचा. मगर, मुझे टाइपिंग करना नहीं आता था. इसलिए पहले मुझे टाइपिंग सीखनी थी. टाइपिंग इंस्टिट्युट्स में जाकर समय खराब नहीं करना था. इसलिए ऑनलाइन सीखने का मन बनाया. और किताबे, विडियों ढूँढने लगा तो tutorialpandit.com वेबसाइट से इस कोर्स के बारे में पता चला. तो इस कोर्स को मैंने खरीद लिया. इस कोर्स का टाइपिंग सिखाने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया. हर एक कुंजी को टाइप करने के बारे में समझाया गया है. और एक्सरसाइज से उंगलियां चलाने में दिक्कत भी नही आती.
मोहित कुमार, बी. टेक. स्टुडेंट
मैं अकाउंटिग का कोर्स सीख रहा हूँ. साथ में एक प्राइवेट स्कुल में पढ़ाने का काम भी करता हूँ. तो स्कूल के बाद इंस्टीट्युट जाना होता है. मेरे पास कम्प्युटर नहीं है इसलिए प्रैक्टिकल के लिए इंस्टीट्युट पर ही निर्भर हूँ. टाइपिंग़ करने के बारे में एक दोस्त ने बताया था. मगर मेरे पास टाइम और कम्प्यूटर दोनों की कमी थी. इसलिए टाइपिंग नहीं सीख रहा था. जो मेरे लिए जरूरी थी. फिर मुझे tutorialpandit.com से इस टच टाइपिंग कोर्स के बारे में पता चला. इस कोर्स में मोबाइल से टच टाइपिंग सीखने के बारे में बताया गया है. मेरे पास मोबाइल फोन तो था ही बस एक की-बोर्ड खरिदना बाकि था. तो मैंने इसे खरिद लिया और पाया कि यह सच था मैं मोबाइल से कम्प्युटर टाइपिंग सीख सकता था. मैंने कोर्स में बताए अनुसार अपना मोबाइल सेट कर लिया जिसमें मुझे पांच मिनट लगे होंगे. वाकई टाइपिंग सिखाने का यह तरीका मुझे बहुत पसंद आया. अब मैं अकाउटिंग़ सीखने के साथ-साथ टाइपिंग भी सीख पा रहा हूँ. जो भाई बिना कम्प्यूटर के टाइपिंग नहीं सीख पाते है वे इस कोर्स को खरिद कर टाइपिंग सीख सकते है. मैंने अपने कई दोस्तों को इस कोर्स के बारे में बताया है.
राकेश, अध्यापक और अकाउंटिग स्टुडेंट्स
क्या खास है इस टाइपिंग़ कोर्स में
इस टाइपिंग़ कोर्स को आपकी छिपी हुए टाइपिंग स्किल को बाहर निकालने के लिए विकसित किया गया है. क्योंकि मेरा मानना है कि हर कोई टच टाइपिंग़ सीख सकता है. बस उसे सही मार्गदर्शन प्राप्त होना चाहिए. इस कोर्स के 10 लेसन आपको आत्मविश्वास के साथ शुद्ध और तेज टाइपिंग़ करने में मददगार साबित होंग़े.
टच टाइपिंग़ टेक्निक
टच टाइपिंग़ टेक्निक दुनिया की सबसे लोकप्रिय मानक टाइपिंग पद्दति है. जिसे आप इस कोर्स के माध्यम से सीखने वाले है.
टू फिंगर टाइपिंग़ से छुटकारा
टच टाइपिंग सीखने के बाद आप हमेशा के लिए टू फ़िंगर टाइपिंग़ से छुटकारा पाने वाले है.
सेल्फ लर्निंग
इस टच टाइपिंग़ कोर्स की मदद से आप खुद घर बैठे-बैठे टाइपिंग़ सीखेंग़े. किसी टाइपिस्ट ट्रैनर की कोई जरूरत नही है.
टू इन वन कोर्स
इस कोर्स में अंग्रेजी टाइपिंग के अलावा आपको युनिकोड हिंदी टाइपिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया है.
स्पीड बढ़ाने के लिए 12 गोल्डन नियम
सिर्फ टाइपिंग सीखना पर्याप्त नहीं है. इसलिए स्पीड बढ़ाने के लिए 12 गोल्डन नियम दिए गए है. जो आपकी टाइपिंग स्पीड उतरोतर बढ़ाने में मदद करेंग़े.
सिंबल और नंबर लेसन शामिल
मानक टच टाइपिंग़ प्रशिक्षण में सभी सिंबल और अंकों का प्रशिक्षण शामिल है. इसलिए इस कोर्स में भी आपको सिंबल तथा नंबर रॉ का अलग से प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है.
कलर ग्राफिक्स
इस कोर्स में शामिल सभी ग्राफिक्स तथा स्क्रीनशॉट रंगीन है. इसलिए आपको समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
सभी टाइपिंग़ टेस्ट्स के लिए मान्य
इस कोर्स में दिया गया टाइपिंग प्रशिक्षण सभी सरकारी टाइपिंग टेस्ट्स के लिए मान्य है.
टाइपिंग़ जॉब्स डेटा एंट्री के लिए तैयार
टच टाइपिंग सीखने के बाद विभिन्न टाइपिंग जॉब्स के लिए क्वालिफाई हो जाते है और डेटा एंट्री करके पैसा भी कमा पायेंग़े.
30 दिन सपोर्ट
यदि इस कोर्स के प्रशिक्षण के दौरान आपको कोई दिक्कत आती है तो आपको 30 दिन तक प्रशिक्षण के दौरान ईमेल और टेलिग्राम पर वन-टू-वन सपोर्ट भी किया जाएगा.
Gyanly Students की सदस्यता
इस कोर्स के सभी स्टुडेंट्स को Gyanly Students प्राइवेट ग्रुप की सदस्या मुफ्त दी जाएगी. जहाँ पर आप अपनी प्रोग्रेस को अन्य स्टुडेंट्स के साथ शेयर कर सकते है और कोई समस्या आएगी तो उसे भी पूछ सकेंग़े.
टच टाइपिंग़ कोर्स का कंटेट
चैप्टर 1: टच टाइपिंग़ का परिचय
- टच टाइपिंग़ क्या होती है?
- टच टाइपिंग़ क्यों सीखनी चाहिए (10 कारण)
- टच टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए (20 तरीके)
चैप्टर 2: की-बोर्ड को जानिए
इस चैप्टर में कम्प्यूटर की-बोर्ड के बारे में चित्र सहीत बताया गया है. की-बोर्ड के सारे बटनों के नाम, उनका उपयोग आदि.
चैप्टर 3: टाइपिंग़ दिशा-निर्देश
- सामान्य निर्देश
- भाषा संबंधित निर्देश
- सही बैठने का ढंग
- टाइपिंग़ शुरु करने से पहले ध्यान रखने योग्य जरूरी 7 बातें
चैप्टर 4: व्यावहारिक प्रशिक्षण
यहाँ पर टाइपंग का असल प्रशिक्षण दिया गया है. जिसे कुल 8 भागों में बांटा गया है.
- नोटपैड का परिचय
- हाथों की सही पॉजिशन
- आधार रॉ
- ऊपरी रॉ
- नीचली रॉ
- नंबर रॉ
- सिंबल रॉ
- अभ्यास
चैप्टर 5: न्यूमैरिक कीपैड का प्रशिक्षण
यह बोनस चैप्टर है. क्योंकि टाइपिंग़ प्रशिक्षण के दौरान इस कीपैड का प्रशिक्षण किसी भी टाइपिंग़ इंस्टीट्युट द्वारा नहीं सिखाया जाता है. लेकिन, इस टाइपिग कोर्स में स्पेशल चैप्टर दिया गया है.
चैप्टर 6: मोबाइल फोन से कम्प्युटर टाइपिंग़ कैसे सीखें?
जिनके पास कम्प्यूटर नहीं है उन लोगों के लिए यह चैप्टर टाइपिंग़ सीखने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि इस चैप्टर में बिना कम्प्यूटर मोबाइल द्वारा कम्प्यूटर टाइपिंग़ सीखने के बारे में विस्तार से बताया गया है.
ध्यान रखना यह एक आजमाया हुआ तरीका है.
चैप्टर 7: टाइपिंग़ स्पीड कैसे बढ़ाए?
टाइपिंग़ सीखने के बाद स्पीड ही टाइपिस्ट्स की सबसे बड़ी समस्या होती है. इसलिए इस कोर्स में टाइपिंग़ बढ़ाने के लिए भी उचित सामग्री दी गई है.
- टाइपिंग़ स्पीड मापने का सूत्र (ताकि आप खुद अपनी स्पीड माप सके)
- टाइपिंग़ स्पीड बढ़ाने के 12 गोल्डन नियम
चैप्टर 8: अंग्रेजी गति अभ्यास
अभ्यास टाइपिंग़ का प्राण है. इसके बिना टाइपिंग़ जीवित नहीं रह सकती है. इसलिए अंग्रेजी गति अभ्यास भी दिए गए है.
चैप्टर 9: हिंदी टाइपिंग़ का प्रशिक्षण
इस चैप्टर में युनिकोड हिंदी टाइपिंग़ का प्रशिक्षण दिया गया है. ताकि आप एक साथ दो टाइपिंग़ कलाओं के मास्टर बन सके.
युनिकोड हिंदी टाइपिंग़ सिखाने वाला यह पहला कोर्स है.
चैप्टर 10: हिंदी गति अभ्यास
इस चैप्टर में हिंदी गति अभ्यास दिए गए है.